बाल श्रम, बाल विवाह, बाल शोषण, बाल तस्करी आदि रोकने के मुद्दों पर अधिकारियों ने बैठक कर बनाई रणनीति.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया की अध्यक्षता में लिया गया निर्णय बाल अपराध पर लगेगी लगाम.
नौतनवां ब्लाक के रतनपुर वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल में सोमवार को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा नौतनवां के नेतृत्व में मिशन वात्सल्य योजना के तहत ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक की गई। बैठक में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा निर्गत नवीन गाइडलाइन के अनुसार योजना के सुचारू एवं सुगम क्रियान्वयन हेतु निम्नवत समितियां गठन की गई हैं।
बैठक में सुरक्षित पलायन रजिस्टर ग्राम पंचायत स्तर पर रखने का जिक्र करते हुए, ड्रॉपआउट बच्चों की चिन्हीकरण एवं नामांकन, बॉर्डर क्षेत्र के स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति की नियमित बैठक,हर स्तर पर बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल शोषण, बाल यौन शोषण के मुद्दों पर जागरूकता, बच्चों का आधार कार्ड एवं आभा कार्ड, ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की नियमित बैठक पर चर्चा करते हुए सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने आपसी सामंजस्य बनाकर उपरोक्त मुद्दों पर कार्य करने का निर्णय लिया ।
ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने बताया कि बार्डर क्षेत्र के गांव में ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति को सक्रिय करके बाल सुरक्षा के मुद्दों पर कार्य किया जाएगा। प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी हरिओम सिंह ने कहा कि पंचायत द्वारा माइग्रेशन रजिस्टर रखा जाएगा, जिससे बच्चों की मुद्दों की पहचान होते हुए उनके सुरक्षा के लिए और बेहतर कार्य किया जा सके।इसके साथ ही ग्राम सभा की खुली बैठक में बाल सुरक्षा एक ऐजेण्डा के रूप में शामिल किया जाय।
बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्र भूषण पाण्डेय, बाल विकास परियोजना अधिकारी बृजेन्द्र कुमार जायसवाल, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, जिला बाल संरक्षण ईकाई महराजगंज के सुबोध यादव, नौतनवां, सोनौली,परसा मलिक, बरगदवा बाजार थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, महिला आरक्षी,एसएसबी के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के श्रवण कुमार, सुनील कुमार, पुष्पा चौधरी,मानव सेवा संस्थान के चन्द्रशेखर सिह, प्लान इण्डिया के प्रतिनिधि, चाइल्डलाइन नौतनवां के सदस्यगण उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.