Maharajganj

बाल तस्करी को रोकने के लिए नौतनवां रेलवे स्टेशन पर बैठक कर चलाया जागरूकता अभियान.

  • बाल तस्करी को रोकने के लिए नौतनवां रेलवे स्टेशन पर बैठक कर चलाया जागरूकता अभियान.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • दुर्ग स्प्रेस में सघन जांच अभियान कर सुरक्षा का कराया एहसास.

प्लान इंडिया के तत्वधान में नौतनवां रेलवे स्टेशन पर बाल सहायता समूह की बैठक स्टेशन अधीक्षक जफरे आलम अंसारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इंचार्ज राम कृष्ण यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह, एसएसबी ईएसआई प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्लान इंडिया के जिला समन्वयक रामायण मिश्रा ने बाल सुरक्षा एवं बाल दुर्व्यापार के मुद्दे से सभी को अवगत कराया, एवं प्रोटेक्ट प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे जागरूकता के बारे मे बताया तथा रेलवे परिसर के अंदर आए बच्चों की सहायता एवं सुरक्षा प्रदान करने को लेकर चर्चा की गई।

आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने कहा कि अब से रेलवे स्टेशन परिसर में जो भी बच्चे आएंगे और वह संदेह के दायरे में रहेंगे तो उनका रजिस्टर में एंट्री किया जाएगा, साथ ही समय-समय पर जांच एवं जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। एएचटीयू इंचार्ज रामकृष्ण यादव ने कहा की बच्चों की सुरक्षा एवं बाल तस्करी से जुड़े किसी भी मामले की सूचना तत्काल महराजगंज के एएचटीयू टीम को दीजिए जिससे ऐसे अपराधों पर लगाम लगाया जा सके। इसके उपरांत नौतनवां दुर्ग एक्सप्रेस में सघन जांच एवं जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को बाल तस्करी के प्रति जागरूक किया गया। इस बैठक में प्लान इंडिया के विवेक पाण्डेय, अजय कुमार सहित नौतनवां रेलवे स्टेशन के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!