Maharajganj

बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में लेटी फसलों को देखकर किसानों का दहल जा रहा कलेजा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • अब बारिश हुई तो फसल के साथ बर्बाद हो जाएंगे किसान.

नौतनवां ब्लाक क्षेत्र में गुरूवार व मंगलवार को हुई मुसलाधार वारिश और तेज ओलावृष्टि से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है। तेज हवा के झोंके ने गेहूं से लेकर तिलहन, दलहन की सभी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में लेटे गेहूं की फसलों को देखकर किसानों का कलेजा फटा जा रहा है। अचानक प्रकृति की मार ने किसानों को झकझोर कर रख दिया है। 25 से 30% गेहूं की फसल नुकसान हो चुकी है। अगर अब बारिश हुई तो किसानों के गेहूं की फसल बर्बाद हो जाएगी। साथ में गाढी कमाई खत्म होते सी किसान बर्बाद हो जाएंगे।

मंगलवार की शाम अचानक मौसम ने करवट बदला तो तेज हवा के साथ मुसलाधार वारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक बारिश होती रही । पिछले हफ्ते गुरूवार को ओलों की मार और हवा के झोंकों ने किसानों की गाढी कमाई को बर्बाद कर दिया। खेतों में गेहूं, सरसो, धनिया, मटर, मसुर, लतरा की फसल खेतों में बर्बाद होकर लेटी हुई है.

बारिश व ओलावृष्टि का कहर सबसे ज्यादा रतनपुर, मोतीपुर, गंगापुर, परसा, कोहडवल, हथिअहवा, करमहवा, परसासुमाली, महदेईया, पिपरवास, इमलिहवा, जिगिना, गंगवलिया, विषखोप, श्रीरामपुर, बेलभार, रेहरा, महुलानी, अहिरौली, भगवानपुर, बडहरा, हडहवा, निपनिया, हनुमानगढिया, धुनका, जगरनाथपुर, पुरैनिहा सहित आदि क्षेत्रों मे रहा।

प्रकृति की मार ने तोड़ दी किसानों की कमर, अब बारिश हुई तो बर्बाद हो जाएंगे किसान

क्षेत्र के किसान दिलीप साहनी, शम्भू साहनी, रमेश साहनी, भोला साहनी, राकेश कुमार जायसवाल, ध्रुवचन्द जायसवाल, रामप्रकाश बरूण, रामकलेश साहनी, महेन्द्र चौधरी, सतीश कुमार सिंह, जगदीश यादव, चन्द्रेश यादव, चन्द्रभान यादव, धर्मेन्द्र यादव, राजू साहनी, बाबूलाल यादव, किशोर यादव, रामसमुझ यादव, सुदामा, कुण्डल, आनन्द ,किशोरी, कन्हई, शाह आलम, मुकुत, रामवृक्ष यादव, शंकर यादव, मुनीर आलम, कलीम खान, यशवन्त यादव, अलगू यादव, संतोष कुमार, हरिश्चन्द्र भारती, संतोश कुमार उर्फ मिथुन दा, रतन कुमार मिश्र, राजू साहनी, नाथू यादव, सुरेंद्र यादव, सरीफुल हसन, प्रेमनरायण, रामप्रसाद यादव आदि किसानों ने कहा फसल बर्बाद होने से खेतों में लगाई गई पूजीं डूब गई। तेज हवा,बारिश और ओलावृष्टि से किसानों का भारी नुकसान हुआ है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!