बरवांकला में बीसी कैम्प के आयोजन में किया गया प्रशिक्षित.

बरवांकला में बीसी कैम्प के आयोजन में किया गया प्रशिक्षित.
ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह ने बीसी सखियों में वितरित किया बैग.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत बरवाकला में सोमवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वीसी कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा वीसी सखियों में बैग व किट बितरित किया गया साथ ही उन्हे बैंकिग लेनदेन की जानकारी दी गई। तथा उन्हे सरकारी योजनाओं से आए हुए धन की निकासी करने के संबंध में बताया गया। कैंप के माध्यम से उन्हें अवगत कराया गया कि आप अपने नजदीकी सीएससी सेन्टर पर खाता खुलवा सकती हैं। किसी भी बैंक का खाता हो निकासी व जमा किया जा सकता है। इसके साथ ही समूह की महिलाओं सहित ग्रामिणों से 9 से 15 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।
इस दौरान ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह, वीएमएम अंकित श्रीवास्तव सहित अधिक संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह की महिला व ग्रामीण उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.