फेसबुक पर देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर अभाए परिषद ने जताया आक्रोश.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/कोल्हुई.
-
कोल्हुई थाने में तहरीर के माध्यम शिकायत.
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम परसौना निवासी एवं अखिल भारतीय एकता परिषद के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी ने हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पड़ी को लेकर थाने में शिकायत किया है। जानकारी के अनुसार जनपद के नौतनवां थाना क्षेत्र एक सीएचसी पर तैनात संविदाकर्मी द्वारा अपने आईडी से फेसबुक पर देवी देवताओं व धर्म पर बार बार आपत्तिजनक टिप्पणी से लोगों के श्रद्धा व आस्था पर आहत हुआ है।
परसौना निवासी सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी ने संभ्रांत लोगो के साथ बैठक कर देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर तीब्र भर्त्सना करते खूब बरसे। अध्यक्ष सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी के नेतृत्व में पण्डित हृदय कुमार उपाध्याय, पंडित वेद प्रकाश चतुर्वेदी,पंडित विवेक मिश्र, पंडित दीना नाथ पाठक,पंडित कृष्णा नन्द पांडेय, पंडित विजय कुमार मिश्र, कालिका सिंह, सूर्य वीर सिंह, डा. जितेन्द्र सिंह, शत्रुघ्न सिंह,पंडित राम बदन त्रिपाठी, राम चन्द्र गिरी,पंडित मधुकर पांडेय, महेश प्रसाद गुप्त, अनिल कुमार यादव, बाबू राम प्रसाद आदि शामिल रहे। बैठक में एक मत से निर्णय लेते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है
अखिल भारतीय एकता परिषद के अध्यक्ष दर्जन भर लोगों के साथ थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। इस संदर्भ में कोल्हुई थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला नौतनवां थाना का है। तहरीर मिली है जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.