Maharajganj

प्रधान का अधिकार सीज, जांच अधिकारी नामित.

  • प्रधान का अधिकार सीज, जांच अधिकारी नामित.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने ग्राम प्रधान पिंटू के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार को सीज कर दिया है। मामले की जांच जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को सौंपी गई है।
मधुबनी की रहने वाली अनारी देवी ने मंडलायुक्त से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के नाम पर प्रधान की ओर से वसूली किए जाने की शिकायत की थी। जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक के नेतृत्व में पांच सदस्यीय समिति गठित करते हुए मौके का स्थलीय सत्यापन कराया। 93 मेें से 34 आवासों के सत्यापन में 13 ने जहां आवास के नाम पर धन वसूले जाने की शिकायत की, वहीं कुछ अपात्र भी मिले। समिति की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार को सीज कर दिया है एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में पात्रों से धन वसूलने के मामले में मधुबनी के प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार को जिलाधिकारी ने सीज कर दिया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!