नौतनवां ब्लाक क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या देखकर स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप

-
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या देखकर स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप.
-
मरीज की रिपोर्ट आते ही गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर कर रही उपचार.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां ब्लाक क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढती हुई नजर आ रही है। बढते डेंगू के मरीजों से स्वास्थ्य विभाग की चिंताए बढती जा रही है हालांकि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एलर्ट मोड में है। डेंगू के मरीज मिलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुचकर एंटी लार्वा का छिड़काव, व फागिंग कराने के साथ मरीज के परिजन व पडोसियों का सलाईड बनाकर निगरानी रख रही है।
रतनपुर सीएचसी के एलटी सेराज अहमद, प्रमोद कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में नौतनवां ब्लाक में कुल 11 डेंगू पाजटिव केश है जिसकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। ग्यारह डेंगू के मरीजों मे नगरपालिका नौतनवां में दो, भगवानपुर एक, जगरनाथपुर टोला भरिया दो, हरलालगढ से एक, सीहाभार में एक और गनेशपुर ब में एक, महदेईया एक, पण्डितपुर एक, जारा में एक मरीज शामिल है।
डेंगू के मरीज की पाजटिव रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुचकर उपचार के साथ साथ निगरानी भी कर रही है।
सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश यादव ने बताया कि जिस गांव या नगरपालिका में डेंगू के पाजटिव की रिपोर्ट मिल रही है वहां सारी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। एंटी लारवा, फागिंग के अलावा टीम सलाईड तैयार कर रही है साथ ही निगरानी रख रही है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.