Maharajganj

नशीली दवाओं के साथ नेपाली नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • परसामलिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार व सेवतरी चौकी इंचार्ज सूरज कुमार के नेतृत्व में पकडा़ गया प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ युवक.

परसामलिक पुलिस को शुक्रवार की शाम करीब 6:25 बजे सूचना मिली की एक नेपाली नागरिक नशीली दवाओं के साथ नेपाल जाने की फिराक में है। यदि सिघ्रता की जाय तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता हैं।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर प्रतिबंधित नशीले दवाओं के साथ नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 19 एम्पुल नूफीन व 19 एम्पुल सेरेजैक नशीली दवा तथा एक साइकिल बरामद की गई।

पुलिस की पूछताछ में दवाओं के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अखिलेश कुमार कुर्मी पुत्र राजेन्द्र बहादुर कुर्मी निवासी ग्राम कदमहवां थाना प्रहरी चौकी धकधई जिला रुपनदेही नेपाल राष्ट्र के रुप में की गयी है। जिसके संबंध में पुलिस ने नेपाली नागरिक के खिलाफ थाना स्थानीय एनडीपीएस अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सेवतरी सूरज कुमार, हेड कांस्टेबल रणविजय सिंह, कांस्टेबल त्रिवेणी यादव व दीपक कुमार मौजूद रहे। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गोंड़ ने बताया कि नशीली दवाओं के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में उसे जेल भेंज दिया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!