धूमधाम से मनाया गया राज पब्लिक स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/भिटौली.
राज पब्लिक स्कूल बेलवा बुजुर्ग का वार्षिकोत्सव रविवार को विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद,ब्लाक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय मणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षक संघ अनिरुद्ध प्रसाद त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विद्यालय की छात्राएं शीतल, प्रियंका, अनामिका,रिंका,सिमरन ने सरस्वती वंदना वीणा को बजा दे मां तथा स्वागतम स्वागतम आपका स्वागतम पर अभिनय रिया, रागिनी,जिया और उसकी सहेलियों ने प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया।काजल, रागिनी,रोशनी ने देश रंगीला रंगीला पर नृत्य प्रस्तुत कर खुब तालियां बटोरी।
खुशबू,नाहिदा, यास्मीन ने सड़क सुरक्षा गीत गाकर सबको सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। निहाल,अंश, सिद्धार्थ, चांदनी,प्रीती ने तिरंगा सम्मान पर अभिनय प्रस्तुत कर सबको देशभक्ति से ओत प्रोत कर दिया। प्रबंधक भाजपा नेता राजनारायण ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। नंदू दुबे,अंगद गुप्ता, संरक्षक तीर्थराज प्रसाद, प्रधानाचार्य राजेश्वर पटेल, अमरनाथ पटेल, दीपक दुबे, राहुल यादव,मोहन, ओमप्रकाश शुक्ल, नाजरीन,नाजरा, संध्या आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.