Maharajganj

धुईहर की आग से घारी में लगी आग की चपेट में गाय झुलसी.

  • धुईहर की आग से घारी में लगी आग की चपेट में गाय झुलसी.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहरा टोला महुलानी में मंगलवार की रात लगभग बारह बजे एक घारी में धुईहर से आग लग गई जिसकी चपेट में आकर घारी में बंधी एक गाय झुलस गई है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत रेहरा टोला महुलानी निवासी चिन्ताहरण के घारी में मंगलवार की रात लगभग बारह बजे धुईहर से आग लग गई। घारी में बंधी गाय आग की चपेट में आने से झुलस गई।घारी में रखा भूसा भी जल गया।आस पास के लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक फूस की घारी जल कर खाक हो गई।

वही इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सुधाकर प्रसाद ने बताया कि धुइहर से घारी में आग लगने की जानकारी हमें नहीं है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!