Maharajganj

दहेज हत्या के आरोप में पति व सास को जेल, अन्य की गिरफ्तारी में पुलिस दे रही दबिश.

  • दहेज हत्या के आरोप में पति व सास को जेल, अन्य की गिरफ्तारी में पुलिस दे रही दबिश.
  • कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवनिया में सोमवार को हुए संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित की मौत का मामला.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
चौक बाजार।

महराजगंज: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम सभा सिसवनिया में बीते सोमवार की सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामलें में पुलिस ने पति व सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा विश्वनाथपुर उर्फ पड़वनिया निवासिनी बिंद्रावती देवी ने सोमवार की शाम सदर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी पुत्री रेखा गुप्ता की शादी 9 दिसंबर 2022 को सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिसवनिया निवासी राजेश गुप्ता के साथ हुई थी।

उसने आरोप लगाया था कि पुत्री की शादी में ढाई लाख रुपए नकद, सोने चांदी के जेवरात, गृहस्थी का सामान, मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान देकर अपनी बेटी को विदा किया था। शादी के बाद से ही रेखा को उसके ससुराल के लोग दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। दहेज न देने पर मारते – पीटते थे। इस बात की शिकायत मेरी पुत्री रेखा ने फोन पर हमे बताया था। सोमवार को दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर दी।

पीड़िता ने अपनी पुत्री के पति, ससुर, सास, देवर, ननदोई एवं ननद के ऊपर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पति धीरज गुप्ता, मोहन, ससुर राजेश, सास निर्मला, ननद रेनू एवं ननदोई धर्मवीर के खिलाफ 498 ए , 304 बी, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3 एवं 4 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। मंगलवार की रात मृतका के पति राजेश एवं सास निर्मला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सोमवार को पति एवं सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह चौहान ने बताया कि पति एवं सास को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!