Maharajganj

दहेज उत्पीड़न हत्या के आरोप में वांछित चल रहे पति व सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

  • दहेज उत्पीड़न हत्या के आरोप में वांछित चल रहे पति व सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

परसामलिक थाना क्षेत्र के मर्यादपुर गांव निवासिनी विवाहिता रंजना का 17 जून दिन शनिवार को घर में फंदे से लटकता शव मिला था ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता की फंदे से लटकने से मौत की पुष्टि हुई थी।मामले में विवाहिता के पिता रामवृक्ष ने पुत्री के ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के रुप में एक लाख रुपये नकद व मोटरसाइकिल की मांग करते हुए बार बार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सौरभ, सास आशा देवी व ससुर शंकर उर्फ घनश्याम के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर तलाश कर रही थी। रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनी मोड़ के पास से पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, कांस्टेबल सुजीत कुमार निर्मल, शशिकांत यादव व महिला कांस्टेबल रागिनी मिश्रा ने दो अभियुक्त पति सौरभ व सास आशा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जब कि तीसरा आरोपी फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

थानाध्यक्ष देवेन्द्र लाल ने बताया दहेज उत्पीड़न हत्या के आरोपी मृतका के पति सौरभ व सास आशा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तीसरा आरोपी ससुर फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!