तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित कार खेत में जाकर पलटी, चारों पहिया हुआ ऊपर.

-
तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित कार खेत में जाकर पलटी, चारों पहिया हुआ ऊपर.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर .
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगरनाथपुर स्थित पेट्रोल पंप से पश्चिम नौतनवां ठूठीबारी मार्ग के किनारे खेत में एक कार पलटी पडी़ है जिसे आते जाते राहगीर रूक कर देख रहे हैं और फोटो विडियों भी खूब शूट कर रहें हैं।
बताया जा रहा है कि वैगनार कार गुरूवार की भोर में नौतनवां की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी जो सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पुरैनिहा से आगे अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई।
शुक्रवार की सुबह खेत में वैगनार कार यूपी 56 ए डब्ल्यू पलटने की जानकारी होने पर उसे देखने के लिए राहगीर और स्थानीय लोगों की मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई वही पल्टी कार के चारों पहिये उपर हो गये है। जिसे हर आने जाने वाले सभी राहगीर पल्टी कार का फोटो और वीडियों बनाने में लगे रहे। मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि हुई घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.