Maharajganj

तीन सप्ताह बाद भी नही बदला गया जला ट्रासफार्मर, अंधेरे में रहने को विवश हैं ग्रामीण.

  • तीन सप्ताह बाद भी नही बदला गया जला ट्रासफार्मर, अंधेरे में रहने को विवश हैं ग्रामीण.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत विषखोप निवासी सत्तार के घर के पास लगे दस केविए का ट्रान्सफार्मर बीते 11 जून को जला हुआ है जिसकी जानकारी लोगों ने विद्युत विभाग के जिम्मेदार एवं स्थानीय जेई से किया था। आरोप है कि जिम्मेदार जले ट्रान्सफार्मर को बदलने में हीलाहवाली कर रहे हैं और पैसे की मांगकर रहे हैं। ग्रामीणों के विरोध पर जिम्मेदारों ने आननफानन में वहां एक दूसरा ट्रान्सफार्मर पहुंचाकर फिर लोग शांत बैठ गए। ग्रामीण चीनक नन्दराम अखिलेश राममिलन दुर्गेश पुजारी संतलाल इब्राहिम इस्माईल सज्जाक सहित आदि को लगा की अब हम लोगों को अन्धेरे और गर्मी से मुक्ति मिल जायेगा परन्तु ऐसा नही हुआ। जले ट्रान्सफार्मर को बदलने में मात्र एक घंटे का काम है फिर भी लोग नही लगा रहे है।
इस सन्दर्भ में एसडीओ विद्युत विभाग नौतनवां रमेश सिह ने बताया की बारिश होने के कारण कर्मी ट्रान्सफार्मर नही बदले होगें।जेई से बात कर ट्रान्सफार्मर बदलवा दिया जाएगा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!