डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती पर युवाओं ने निकाली बाइक रैली.

-
डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती पर युवाओं ने निकाली बाइक रैली.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज / नौतनवां।
संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती पर शनिवार को नौतनवां इंदिरा नगर अम्बेडकर चौक से युवाओं ने बाइक रैली निकाल कर डाक्टर अम्बेडकर के विचारों का अनुशरण किया और उनके उपदेश पर चलने का वचन लिया।
डाक्टर भीमराव अम्बेडकर समाज सुधारक समिति के तत्वावधान में बाइक जुलूस निकाला गया जो अटल चौक होते हुए, घंटाघर , जयहिंद चौराहे, गांधी चौक, खनुआ तिराहा, बुद्धचौक , सोनौली भम्रण करते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जुलूस सम्पन्न हुआ। इस बीच युवाओं की टोली हाथों में तिरंगा झंडा व नीला झंडा लह रातें हुए चल रहे थे। तथा जय भीम जय भारत के नारों से गूंजयमान हो उठा। समिति के अध्यक्ष मुकेश गौतम ने बताया कि रविवार दोपहर 12 बजे बुद्धचौक नौतनवां से बाबा साहेब की विशाल झांकी निकाली जायेगी।इस दौरान सुनील गौतम , मोहन, दुर्गेश , प्रदीप , घनश्याम, रोशन, आकाश , दिनेश, अमरकांत , धीरज , नीरज, सर्वेश गौतम , प्रताप नारायन आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.