Maharajganj

ट्रक की चपेट में आकर 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, भाग रहे ट्रक चालक को छपवा टोल प्लाजा से पुलिस ने पकडा़.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • अपने बहन के शादी का कार्ड देकर ससुराल से लौट रहा था मृतक बबलू यादव, 10 मार्च को होनी थी बहन की शादी.
  • परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड, पत्नी व मासूम बच्ची का रो रो कर हुआ बुरा हाल.

नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहडवल निवासी उमापति यादव का 25 वर्षीय पुत्र बबलू यादव शुक्रवार को अपनी बहन की शादी का कार्ड देने के लिए नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदही अपने ससुराल गया हुआ था। देर शाम करीब 8:30 बजे बाईक से घर लौट रहा था। नौतनवां सब्जी मण्डी के पूरब चिऊरही मिल के पास पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बाईक सवार युवक को रैंदते हुए ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस से रतनपुर सीएचसी पहुंची। भाग रहे ट्रक को नौतनवां टोल प्लाजा के पास से पकड़कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक की शादी बगदगही निवासी पूनम के साथ हुई थी। मृतक बबलू यादव की एक 8 माह की पुत्री पूर्वी ही सिर्फ है। 10 मार्च को उसकी छोटी बहन की शादी है जिसका कार्ड देने वह अपने ससुराल गया था।

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ट्रक पुलिस के कब्जे में है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!