टीचर्स सेल्फ केयर की तरफ से घायल अध्यापक को मिला आर्थिक मदद.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
पनियरा.
उत्तर प्रदेश बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) दिवंगत शिक्षकों के परिवार को एवं दुर्घटना में घायल शिक्षकों को आर्थिक मदद करती है। यह संस्था अब तक 111 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को 23 करोड़ 23 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है। टीएससीटी अपने सदस्यों से समिति के खाते में पचास रुपए वार्षिक ऐच्छिक व्यवस्था शुल्क लेती है। जिसका लाभ दुर्घटना में घायल व दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को मिलता है।
मार्ग दुर्घटना में घायल शिक्षक सदस्य के इलाज का खर्च 1.50 लाख से अधिक होने पर समिति के खाते से 50 हजार रुपए की मदद राशि दी जाती है। सदर ब्लॉक के एआरपी राम समुझ जायसवाल मई महीने में विभागीय कार्य निपटा कर घर जा रहे थे। तभी उनका मार्ग दुर्घटना हो गया। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
टीएससीटी उत्तर प्रदेश के सह संस्थापक एवं प्रदेश प्रबंधक महेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिले की टीम ने दुर्घटना में घायल शिक्षक रामसमुझ जायसवाल के आवास पर जाकर स्वास्थ्य लाभ की जानकारी लेते हुए उनके इलाज के लिए टीएससीटी की तरफ से 50 हजार रुपए की चेक देकर आर्थिक मदद किया। इस दौरान मौजूद रहे प्रांतीय संयुक्त मंत्री चंद्रशेखर सिंह, जिला सह संयोजक नीरज श्रीवास्तव, विजयकांत पाण्डेय, सुनील प्रजापति, अजय कुशवाहा, जिला आईटी सेल प्रभारी मो.अयूब अंसारी, चंद्रशेखर गुप्ता व राजेश्वर प्रजापति व अन्य लोग।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.