झाड़ियों से खतरनाक हुई सड़कें, जिम्मेदार हुए बेफिक्र.

-
झाड़ियों से खतरनाक हुई सड़कें, जिम्मेदार हुए बेफिक्र.
-
वर्षों से नहीं हुई झाड़ियों की सफाई, भयभीत रहते हैं राहगीर.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
चौक बाजार.
आपको बताते चलें कि
जिले के उच्चाधिकारियों के लाख हिदायत के बाद भी कर्मचारी अपनी ढुलमुल रवैए एवं गैर जिम्मेदार कार्यों से बाज नहीं आ रहे हैं। ग्रामीण भी शिकायत करते करते थक जा रहे हैं। साफ- सफाई एवं देखभाल के अभाव में गांव की सड़कें झाड़ियों से पट गई हैं। यही वजह है कि आए दिन लोग रात के अंधेरे में दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। हालांकि स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को इसकी जानकारी भी है लेकिन ग्राम स्तर पर पूरी तरह से लापरवाही बरती जा रही है।
क्षेत्र के दर्जनों ग्राम सभाओं को जोड़ने वाली
बागापार -चिउरहा सड़क पर विशुनपुरवा गांव के पास सड़क के दोनों पटरियों पर उगी झाड़ियों से राहगीर खतरे की आशंका से सहमें रहते हैं। झाड़ियों से पटी सड़क को देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्राम सभा के जिम्मेदार साफ-सफाई को लेकर कितने गंभीर हैं। रात के अंधेरे में लोग बाइक से गिरकर चोटिल हो रहे हैं, वहीं बड़े वाहन भी जब इस रास्ते से गुजरते हैं तो उसके चालक अगर संभल कर न चलें तो बड़ी घटना हो सकती है। आए दिन सब लोगों के अंदर एक भय सा बना हुआ है कि अगर यहां पर जिम्मेदार लोग साफ सफाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाएंगे तो किसी ना किसी दिन कोई बड़ी घटना घट सकती है।
राहगीरों ने बतायीं अपनी परेशानी:
ग्रामीण बिरेंद्र शर्मा, महेंद्र, हीरा, भोला यादव, श्रवण शर्मा, ओमप्रकाश यादव, रवि शर्मा, जय गोविंद,अशोक,अंगद,राहुल, आदि लोगों का कहना है कि इस सड़क से हजारों राहगीर आते जाते हैं। दोनों तरफ उगी झाड़ियों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसकी सफाई के लिए अधिकारियों से कहा गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। झाड़ियों एवं खर पतवार में मच्छरों ने अपना घर बना लिया है, जिससे बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है।
क्या कहते हैं खंड विकास अधिकारी:
खंड विकास अधिकारी डा. चंद्रशेखर कुशवाहा ने कहा कि बरसात के समय में झाड़ियां उग जाती हैं। शीघ्र ही साफ-सफाई करा दी जाएगी.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.