जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना में प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान व सचिव.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया का हुआ जोरदार स्वागत.
नौतनवां क्षेत्र के रतनपुर में स्थित कृषि रक्षा ईकाई कक्ष में मंगलवार को जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, रोजगार सेवक व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए विकास खंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ के निर्देश पर जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं के हितग्राहियों के क्षमता संवर्धन के लिए प्रशिक्षिका जया सिंह, प्रदीप दूबे द्वारा जल जीवन मिशन के दिशा निर्देश के अनुसार क्रियांवित की जाने वाली ग्रामीण पाईप पेयजल योजना के संचालन एवं अनुसरण हेतु पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बातौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नौतनवां क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया का जेजेएम के कर्मचारियों सहित उपस्थित सचिव तथा जनप्रतिनिधियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस दौरान सचिव उमेश यादव, जयहिंद भारती, योगेश मद्धेशिया,रामरतन यादव,अशोक पासवान, सुनीता केसरी, विष्णु प्रिया दूबे,ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया, अनिल वर्मा, कांग्रेस यादव, बैजनाथ यादव, उमेश यादव, बच्चू सिंह, राजू पासवान, जितेन्द्र वर्मा, आनंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.