Maharajganj

चकरोड़ का दक्षिणी सिरा कब्जा करने का आरोप लगाकर खाली कराने की लगाई गुहार.

  • चकरोड़ का दक्षिणी सिरा कब्जा करने का आरोप लगाकर खाली कराने की लगाई गुहार.
  • पीडित ग्रामीण एवं राहगीरों ने मिलकर जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराया।

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैकून्ठपुर उर्फ बोदरवार टोला श्रीराम ( साहनी) में मौजूद चकरोड़ संख्या 188 का दक्षिणी सिरा का अतिक्रमण बगल के कश्तकारों पर करने का आरोप लगाकर गाव निवासी
दीनानाथ साहनी, श्रीराम साहनी,आलोक साहनी,दिनेश साहनी, सुरेश साहनी ,रामचंद्र साहनी, रामनरेश साहनी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाया है। जिसमें लोगों ने लिखा है कि चकरोड़ कब्जा होने से हम ग्रामवासियों के साथ साथ अन्य गावों के आने जाने वाले नागरिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने मांग किया है कि चकरोड़ का सीमाकंन कर उस पर मिट्टी पटवाने का कार्य बरसात के पहले किया जाना अतिआवश्यक है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!