घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म: वारदात के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी, पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

● पुरन्दरपुर पुलिस ने बलात्कार व एससीएसटी का मुकदमा पंजीकृत कर वांछित अभियुक्त को भेजा जेल
हिन्द मोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर
पुरन्दरपुर पुलिस ने घर में घुसकर युवती के साथ रेप करने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को मुखबिर की सूचना पर थाना अंतर्गत ग्राम जलालगढ़ से सुबह करीब पौने एक बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। घटना 12 मार्च की रात्रि लगभग 10 बजे की है। युवती अपने घर के बरामदे में अकेली सोयी थी। बुरी नीयत से गांव का ही एक युवक शिवानंद शर्मा पुत्र उमाशंकर शर्मा उम्र लगभग 18 वर्ष युवती के घर में घुस गया। युवती को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने अपनी आपबीती अपने पिता को सुनाई 13 मार्च को पीड़ित पिता ने अपने बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव को दी। 12 मार्च की रात हुई घटना के बाद पीड़ित युवती के पिता ने गांव निवासी आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाने के लिए पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और जानमाल की धमकी देने व एसटीएससी का मुकदमा दर्ज किया। एसओ पुरूषोत्तम राव ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में वांछित को गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर जलालगढ़ गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक सर्वदेव खरवार, पंकज शाही, कांस्टेबल हरिप्रताप यादव, संजय यादव मौजूद रहे।
हिन्द मोर्चा न्यूज़ टीम