Maharajganj

गंगा दशहरा के अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने भाजपा के महा संपर्क अभियान की शुरुआत की.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

भारतीय जनता पार्टी के 30 मई से शुरू होने वाले महासंपर्क अभियान की शुरुआत भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने गंगा दशहरा के अवसर पर नगर के सक्सेना नगर ( पूर्व में सुकठिया) स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान पूजा के साथ की। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि हम सनातन धर्म के लोग है ।किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले देवों की पूजा अर्चना के साथ ही करते है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी नीत राजग सरकार ने सफलता पूर्वक 9 साल पूर्ण किया है।आजादी के बाद से 2014 के पूर्व देश के जो हालत थे वह किसी से छिपा नही है। समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों की चिंता किसी ने की तो 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बनी राजग सरकार ने किया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार करने का कार्य हुआ।

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने का कार्य हुआ। आज भारत की साख दुनिया में बढ़ी है। दुनिया के शक्ति शाली राष्ट्रों में भारत की पहचान है।वही गांव गरीब किसान की भी चिंता की। देश में आवागम को सुगम बनाने केलिए बेहतर सड़को का निर्माण हो, हाईवे का निर्माण हो, एयरपोर्ट का निर्माण हो ,9 वर्षो में नया इतिहास रचने का का कार्य केंद्र की मोदी सरकार ने किया है।

आज से सरकार के 9 वर्ष के जन कल्याण कारी योजनाओं और कार्यों को लेकर लोगो से संपर्क करने का कार्यक्रम पार्टी ने बनाया है।इस अवसर पर जिला संयोजक संजय पांडेय, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह,सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, पूर्व विधायक फरेन्दा बजरंग बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल,सदर प्रमुख प्रतिनिधि राम प्रीत गुप्ता, मिठौरा प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, ब्लाक प्रमुख पनियरा वेद प्रकाश शुक्ला ,सुशील श्रीवास्तव, राजीव द्विवेदी, के अलावा तमाम भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!