Maharajganj

खबर का असर: योगी सरकार में घूसखोरी करना मुख्य सेविका नम्रता श्रीवास्तव को पड़ा महँगा परतावल से हटाकर डीपीओ कार्यालय से हुई सम्बद्ध

● पनियरा और लक्ष्मीपुर के सीडीपीओ करेंगे मामले की जांच खबर का हुआ तत्काल असर

हिन्द मोर्चा न्यूज़, महराजगंज/परतावल

महराजगंज जनपद के परतावल ब्लॉक में तैनात मुख्य सेविका नम्रता श्रीवास्तव बिना किसी झिझक के खुलेआम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बाकायदा अवैध धन वसूली कर रही है।इसकी शिकायत भी सम्बन्धित अधिकारियों से किया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई और यह अवैध धन वसूली करती रही इसी बीच वसूली का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो समाचार पत्रों से इसे प्रमुखता से प्रसारित किया जिसका संज्ञान लेते हुए डीपीओ दुर्गेश कुमार ने मुख्यसेविका को परतावल से हटाकर जिला कार्यालय संबद्ध कर दिया और दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दिया जिसमें प्रकरण की जांच सीडीपीओ पनियरा दीनानाथ द्विवेदी और सीडीपीओ लक्ष्मीपुर समीर सिंह को मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है जो पूरे मामले की जाँच कर रिपोर्ट जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार के समक्ष प्रस्तुत करेंगे तत्पश्चात डीपीओ कार्यवाही करेंगे।

—क्या कह रहे, अधिकारी

इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार से पूछे जाने पर बताया कि मामले की जांच के लिए दो सदस्यी कमेटी का गठन किया गया है और मुख्यसेविका को परतावल से हटाकर जिला कार्यालय पर संबद्ध कर दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!