खबर का असर: जनसमस्या की खबर छपते ही नहर विभाग ने किया वैकल्पिक व्यवस्था.

-
खबर का असर: जनसमस्या की खबर छपते ही नहर विभाग ने किया वैकल्पिक व्यवस्था.
-
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के सरयू नहर परियोजना के पुलिया पर कीचड़ की वजह से राहगीर समेत छात्र-छात्राएं गिरकर हो रहें थे, घायल.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर.
महराजगंज: लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मोहनापुर समरधीरा मार्ग पर स्थित सरयू नहर परियोजना द्वारा धुसवाँ कला के पास नहर पर पुलिया का निर्माण नहर के ठेकेदार द्वारा किया गया है। लेकिन नहर पर पुलिया बने हुए। लगभग दो साल हो गए। लेकिन ठीकेदार पुलिया के ऊपर सड़क बनाना भूल गए। जिसका खामियाजा राहगीर समेत छात्र छात्राएं भुगत रहे हैं। यही नही स्कूली बस भी फस जा रहें हैं। बरसात के मौसम में राहगीरों का उक्त रास्ते से चलना टेढ़ी खीर बन गया है।
सरयू नहर के पास स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं गिरकर घायल भी हो जा रहे हैं। हिन्दमोर्चा संवाददाता ने समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसका शीर्षक “सरयू नहर परियोजना की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहें देश के नौनिहाल” खबर प्रकाशित होते ही नहर विभाग ने तत्काल पुलिया पर ईट के टुकड़े व रबिश गिरवाकर वैकल्पिक व्यवस्था किया।
इस प्रकरण में एक्ससीयन संतोष कुमार ने बताया कि बरसात के बाद मार्ग को सुचारू रूप से बनाया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रवासी कमलेश साहनी, मनोज कुमार, जितेंद्र चौधरी, अजय यादव, पप्पू यादव, सुजीत कुमार, रब्बीस, दीप नारायण गौड़, राजीव वरुण, दिलीप कुमार यादव, उमेश यादव, ने नहर विभाग को धन्यवाद कहा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.