करोड़ों की हेरा फेरी के मामलें में पुलिस को मिली कामयाबी, दो आरोपित गिरफ्तार

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
फरेंदा.
महराजगंज: क्षेत्र में फर्जीबाड़ा कर करोड़ो रुपये की हेरा फेरी के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस संदर्भ में दो युवाओं को हिरासत में लिया है। अजीत प्रताप सिंह व उ0नि0 दिनेश कुमार यादव पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को चंद्रभान पुत्र शिवपूजन निवासी गणेशपुर थाना फरेंदा द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर 20.09. 2023 को थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 392/23 धारा 419 420 आईपीसी बनाम आदेश अग्रहरि पुत्र वासुदेव वार्ड नंबर 4 गणेशपुर नगर पालिका फरेंदा जनपद महराजगंज के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ किया गया था।
उक्त क्रम में अग्रहरि द्वारा वादी मुकदमा से धोखाधड़ी पूर्वक झांसा देते हुए उसके आधार कार्ड व पैन कार्ड, और फोटो सरकार की योजना के लाभ दिलाने के नाम पर ले लिया गया था। आदेश अग्रहरि द्वारा अपने साथी रजनीश उर्फ राजन कुमार जायसवाल पुत्र अशोक कुमार जायसवाल निवासी उस्का राजा थाना उस्का बाजार जनपद सिद्धार्थनगर के साथ मिलकर वादी मुकदमा के नाम से बैंक खाता और मां गौरी ट्रेडिंग कंपनी नामक फॉर्म फर्जी हस्ताक्षर बनाकर के संचालित कर रहे थे.
जिससे 4 करोड़ 30 लख रुपए का टर्नओवर हुआ था इनकम टैक्स विभाग द्वारा उक्त फार्म के ट्रांजैक्शन का संज्ञान लेते हुए वादी मुकदमा से आय व व्यय का विवरण मांगा गया वादी मुकदमा को उक्त प्रकरण के बारे में जानकारी हुआ।
जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 467, 468, 471, 120 बी की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्त आदेश अग्रहरि पुत्र वासुदेव अग्रहरि निवासी गणेशपुर थाना फरेंदा जनपद महराजगंज उम्र लगभग 28 वर्ष हुआ रजनीश उर्फ राजन जायसवाल पुत्र अशोक जायसवाल निवासी उस्का राजा थाना उस्का बाजार जनपद सिद्धार्थनगर को समय दो बजें पुलिस हिरासत में लिया गया जिनकों न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.