Maharajganj

एनडीआरएफ ने बच्चों को आपदा से निपटने के सिखाए गुर.

  • एनडीआरएफ ने बच्चों को आपदा से निपटने के सिखाए गुर.
  • राजकीय इंटर कॉलेज में बच्चों को किया गया जागरूक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज
पनियरा.

महराजगंज : पनियरा के राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने बच्चों और शिक्षकों को आपदा में बचाव के बारे में बताया गया। निरीक्षक गोपी गुप्ता ने स्कूल के शिक्षकों व छात्रों को बाढ़ व भूकम्प सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन के बारे में जानकारी दिया। तथा उनसे बचाव के बारे में बताया।

आपदा के दौरान या सड़क दुर्घटना में चोट लगने पर प्राथमिक उपचार जैसे ड्रेसिंग, बैंडेज, खून का बहाव रोकना, फैक्चर को स्थायित्व प्रदान करना, जीवन रक्षक सीपीआर का प्रशिक्षण, घायल व्यक्ति को एंबुलेंस या हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए घरेलू सामानों के द्वारा स्ट्रेचर बनाने का तरीका बताया गया। भूकंप आने के स्थिति में घबड़ाए नही आप अगर बिल्डिंग से दूर खुले स्थान पर जा सकते है तो ठीक है, नही तो आप अपने कक्षा में बेंच या टेबल के नीचे बैठ जाए और सिर पर हाथ रख कर एक से साठ तक गिने।

क्यों की भूकंप कुछ ही सेकंड के लिए आता है। जागरूकता से हम आपदा प्रबंधन से अपनी और अपने आस पास के लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस दौरान मौजूद रहें उप निरीक्षक जय प्रकाश कुमार, हे.का.उमेश यादव, का सतीश कुमार, का ईश्वर चंद्र यादव, का संतोष यादव, प्रधानाचार्य रामज्ञा प्रसाद, मनोज गौंड, कृष्ण मोहन सहाय, राजेश कुमार, डीके गुप्ता, अजय मिश्र, अब्दुल कयूम खान, मुकेश कुमार, आजाद, चंद्रेशेखेर, दिलीप शुक्ला, अचरजु व छात्र छात्राएं।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!