Maharajganj

उड़ते धूल स्वास्थ व खाद्य पदार्थों के लिए साबित हो रहे घातक.

  • उड़ते धूल स्वास्थ व खाद्य पदार्थों के लिए साबित हो रहे घातक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर.

  • समरधीरा-सिंदुरिया निर्माणाधीन सड़क के डस्ट से जनजीवन अस्त-व्यस्त.

गोरखपुर नौतनवां हाईवे पर स्थित रानीपुर चौराहें से निकला एक लिंक रोड रानीपुर समरधीरा सिंदुरिया मार्ग पर स्थित मंगरहिया बाजार में इस समय सीसी रोड निर्माण कार्य चल रहा हैं। वही रानीपुर समरधीरा मार्ग पर हवा में धूल सड़क पर उझाल मार रही गिट्टियां दुर्घटना का सबब बन रही हैं। साथ ही साथ हृदयरोगियों के लिए सबसे बड़ी समस्याएं खड़ी कर रही हैं। लोगों का कहना हैं। कि इस समय तेज हवा से साथ धूल भी उड़ रहें हैं। जो सांस लेने में काफी परेशानी होती हैं। उड़ते डस्ट से जनजीवन प्रभावित हैं। वहीं स्वास्थ व खाद्य सामग्री, फल, जलपान, जनरल स्टोर, रेडिमेड गारमेंटस की दुकानें काफी प्रभावित हैं। अगर निर्माण में तेजी लाते हुए कार्य समाप्त नहीं हुआ तो लोग सांस रोग के मरीजों में काफी इजाफा हो जायेगा।
स्थानीय नागरिकों ने उक्त समस्या से अविलम्ब निदान की मांग की है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!