आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनवाने के लिए अधिकारियों ने झोंकी ताकत

-
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने की पकडी़ रफ्तार.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन के क्रम में शहरों से गांवों तक आयुष्मान कार्ड बनाने की रफ़्तार तेज हो गई है। हेल्थ कार्ड योजना से अछूते लाभार्थियों का हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए पंचायत कर्मचारियों को लगाया गया है। और इस कार्य को पूरा करने के जिलास्तरीय अधिकारियों ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को कार्यवाही का सख्त हिदायत भी दिया है। जिसको लेकर पंचायत सहायक के सहयोग में कोटेदार, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को लाभार्थियों को प्रेरित कर पंचायत भवन पर लाकर उनका हेल्थ कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी सौपी गयी है।
उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में बुधवार को ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनियां, भगवानपुर, बड़हरा,हनुमान गढिया, जगरनाथपुर, सेखुआनी, महदेईया,देवघट्टी हरखपुरा, जिगिना, बैकुंठपुर सहित तमाम गांवों के पंचायत भवनों पर आयुष्मान (हेल्थ कार्ड) बनवाने वाले लोगों की भीड़ देखी गई। तथा पंचायत सहायकों के सहयोग में आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता मुस्तैद रहीं।
इस दौरान पंचायत सहायक नगीना देवी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री मध्यमा पाण्डेय, रीता पाण्डेय, संध्या देवी, रानी दूबे, पूनम, अनीता, कविता, पूनम,रंजीता आशा नीरा वर्मा, रीता आदि मौजूद रहीं।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.