Maharajganj

आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया ईद-उल-अजहा का त्यौहार.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

  • ईदगाहों में ईद उल अजहा की नमाज अदा कर मांगी सलामती की दुआ.
  • जनप्रतिनिधियों एवं लोगों ने आपस में गले मिलकर दी मुबारकबाद.

जनपद के सदर, निचलौल, फरेन्दा व नौतनवां तहसील क्षेत्र में ईद-उल-अजहा ( बकरीद) का त्यौहार आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया।ईदगाहों में ईद उल अजहा की नमाज अदा कर देश में अमन चैन व लोगों के सलामती की दुआ मांगी गयी। जनपद के आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्वक ढंग से अदा हुई । सुबह ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाहों में पहुंचकर ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद पेश किया ।

नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरों की कुर्बानी देकर सुन्नत अदा किया। साथ ही कुर्बानी के गोश्त को शीरनी के तौर पर लोगों में तक्सीम किया और अपने दोस्तों में रिश्तेदारों को दावत  देकर पर्व को और खुशनुमा बना दिया। जनपद के सदर, परतावल, चौक बाजार, घुघुली, सिसवा, पनियरा, निचलौल, नौतनवां, लक्ष्मीपुर, बृजमनगंज, कोल्हुई, फरेन्दा, धानी, मुजुरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शान्ति पूर्ण तरीके से ईद उल अजहा मनाया गया।

एसपी के निर्देशन में पुलिस टीम रही चुस्त-दुरुस्त.

महराजगंज एसपी डॉ.कौस्तुभ के निर्देशन में सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को पुलिस टीम भी पेट्रोलिंग में लगी रही। प्रशासनिक अमला जनपद के सभी क्षेत्रों व गांवों में जगह जगह घूमकर शांतिव्यवस्था का जायजा लिया ।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!