आकांक्षा मिश्रा का पीसीएस जें में चयन, नौतनवां विधायक ने घर पहुंच कर दी शुभकामना.

-
आकांक्षा मिश्रा का पीसीएस जें में चयन, नौतनवां विधायक ने घर पहुंच कर दी शुभकामना.
-
आकांक्षा से मिलने फरेन्दा आवास पर पहुंचे नौतनवां विधायक ॠषि त्रिपाठी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
फरेंदा.
महराजगंज जनपद के फरेन्दा में रविवार को आकांक्षा मिश्रा के आवास पर नौतनवां विधायक ॠषि त्रिपाठी पहुंचे और आकांक्षा मिश्र को चयन पर बधाई दिया।साथ आकांक्षा के माता रमा मिश्र को भी बधाई दिया। उन्होनें कहा बहन आकांक्षा के चयन से मेरे विधानसभा का गौरव बढा़ है। मै बहन आकांक्षा के उज्ववल भविष्य की कामना करता हूँ।
बताते चले आकांक्षा लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत सेमरहवा ऊर्फ जमुहनिया निवासी रमा मिश्रा की सुपुत्री आकांक्षा मिश्रा ने पीसीएस जे में 14 वीं रैक हासिल कर जनपद का नाम रोशन कर दिया। आकांक्षा मिश्रा की पूरी शिक्षा आनंदनगर से हुई है। यह सेठ जयपुरिया इण्टर कालेज के प्रवक्ता रहे के.डी मिश्र की प्रपौत्री है। यह पांच बहनों में सबसे छोटी बहन है।
लोगों का मानना है कि सरस्वती इस परिवार में स्वयं वास करती है।आकाक्षा इस सफलता का पूरा श्रेय अपनी माता रमा मिश्र,पिता व अपने बाबा केडी मिश्र सहित गुरुजनों को देती है।इस दौरान एडोवोकेट अरविन्द मिश्र,भाजपा नेता हरिकेश चंद्र पाठक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.