Maharajganj
अल्लामा फजले हक खैराबादी अवार्ड से अमहवा के ग्राम प्रधान मोहम्मद मुफ्ती अख्तर रजा किए गए सम्मानित.

-
अल्लामा फजले हक खैराबादी अवार्ड से अमहवा के ग्राम प्रधान मोहम्मद मुफ्ती अख्तर रजा किए गए सम्मानित.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमहवा के ग्राम प्रधान मुफ्ती अख्तर रजा को तनजीम बनाम तन्जीमुल मकातिब के तरफ से शिक्षा और सामाजिक कार्यों को लेकर हेडक्वार्टर महराजगंज में रविवार को निजी हाल में एक कांन्फ्रेंस किया गया। जिसमें भारत व नेपाल के बड़े बड़े आलीमेदीन मौजूद रहे। कांन्फ्रेंस में लगभग दो सौ उलेमाओं ने भाग लिया।जिसमें सभी के सहमति से ग्राम प्रधान मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा को समाज के लिए बेहतर कार्य करने पर अल्लामा फजले हक खैराबादी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मौलाना शेर मोहम्मद कादरी, सैयद गुलाम हुसैन मजहरी, हाफिज समीउल्लाह, मौलाना अमजद मिस्बाही, रमजान,वशीम अख्तर अजीजी आदि मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.