Maharajganj

अबैध मिट्टी खनन की छापेमारी से मचा हड़कम्प, जेसीबी छोड़ चालक हुआ फरार.

  • अबैध मिट्टी खनन की छापेमारी से मचा हड़कम्प, जेसीबी छोड़ चालक हुआ फरार.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव को सूचना मिली की परसामलिक थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए बुधवार की देर रात नायब तहसीलदार रेहरा गांव पहुँच गए। उनके पहुंचने की सूचना पर मिट्टी खनन कर रहे लोगों में हडकंप मच गया, जेसीबी संचालक अपनी जेसीबी छोड़ मौके से फरार हो गया। नायब तहसीलदार ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरी रात जेसीबी की रखवाली करती रही।
नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि रेहरा गांव में मिट्टी खनन करते हुए एक जेसीबी मिली मौके से चालक सहित सभी फरार हो गये, मामला खनन का होने के कारण इसकी सूचना खनन अधिकारी को दे दी गई है.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!