Maharajganj

अन्नपूर्णा स्टोर अब एक ही छत के नीचे मिलेगा जरूरत का हर सामान: एसडीएम मुकेश सिंह,

  • अन्नपूर्णा स्टोर अब एक ही छत के नीचे मिलेगा जरूरत का हर सामान: एसडीएम मुकेश सिंह,

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.

  • जल्द खुलेगा अन्नपूर्णा स्टोर.
  • स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम नौतनवां.

अब एक छत के नीचे उपभोक्ताओं को राशन वितरण के साथ साथ दैनिक उपयोगी वस्तुएं भी आसानी से मिल जाएगी। जिसके लिए नौतनवां तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवानपुर टोला बरगदवा में भूमि का उपजिलाधिकारी नौतनवां मुकेश सिंह ने निरीक्षण किया। एसडीएम नौतनवां ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अन्नपूर्णा स्टोर बनाए जाएंगे। जिसमें लक्ष्मीपुर ब्लॉक के दो ग्राम पंचायत चयनित किया गया है।

भगवानपुर गांव में अन्नपूर्णा स्टोर का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत की जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा से शुरू किया जाएगा। यहां पर रोजमर्रा की जरूरतों से संबंधित 40 प्रकार के सामान जनता को उपलब्ध कराएं जाएंगे। ग्रामीणों को निर्बाध रूप से सेवाओं का लाभ मिले। हर हफ्ते गांव पंचायत की बैठक होगी। ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। इससे जहां गांव में घरेलू सामान आसानी से मिल जाएगा। वही दूसरी ओर इससे कोटेदारों की आय बढ़ेगी। इस दौरान एसडीएम मुकेश सिंह, राजस्व हल्का लेखपाल धर्मेन्द्र पाण्डेय, गुड्डन शुक्ला, ग्राम प्रधान ओहाब, रोजगार सेवक समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!