अधिकार व सम्मान की लडाई के लिए महराजगंज के शिक्षा मित्रों ने कसी कमर

- अधिकार व सम्मान की लडाई के लिए महराजगंज के शिक्षा मित्रों ने कसी कमर.
- 18 अक्टूबर को लखनऊ की धरती पर शिक्षा मित्र करेगा विशाल प्रदर्शन: जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता,
- प्रदेश प्रवक्ता शिव श्याम मिश्रा ने बैठक में शिक्षा मित्रों का बढा़या हौसला.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले जनपद महराजगंज के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को पुराने बेसिक कार्यालय के शिक्षक सभागार में सम्पन्नं हुई। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री महेश सिंह ने किया। बैठक में 18 अक्टूबर को लखनऊ की धरती पर अपने अधिकारों की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के शिक्षा मित्र प्रदर्शन करेंगे जिसके लिए रणनीत बनाई गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि 18 अक्टूबर 2023 को लखनऊ के मान्यवर कांशीराम ईको गार्डेन में अपने अधिकार व सम्मान के लिए चलने हेतु जनपद के सभी पुरुष एवं महिला शिक्षा मित्र साथी तन मन धन से तैयार हैं। मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रान्तीय प्रवक्ता शिव श्याम मिश्रा ने ब्लॉक, मण्डल, जनपद के सभी शिक्षा मित्रों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए 18 अक्टूबर को लखनऊ की धरती पर चलने हेतु अपील किया।
जिला उप महामंत्री गोपाल यादव ने कहा कि इस धरना प्रदर्शन हेतु जनपद के सभी शिक्षा मित्र आर-पार की लड़ाई हेतु तैयार हैं। सरोज मौर्या(मंत्री) ने कहा कि इस संघर्ष में हमारी महिला बहनें सबसे अग्रिम पंक्ति में रहकर संघर्ष को सफलता के मुकाम तक ले जाने का कार्य करेंगी। जिला प्रवक्ता शम्स तबरेज खान ने कहा कि अपने खोए हुए सम्मान को वापस लाने के लिए हमारे जनपद का प्रत्येक शिक्षा मित्र किसी भी हद तक संघर्ष को तैयार है।
जनपदीय प्रवक्ता(महिला मोर्चा) निशा चौरसिया ने कहा कि समायोजन रदद् के बाद हमारे हजारों शहीद शिक्षा मित्र साथियों का बलिदान बेकार नहीं जायेगा। मण्डलीय उपाध्यक्ष मुन्नू निषाद ने कहा कि इस बार की लड़ाई शिक्षा मित्रों के समायोजन की लड़ाई है। जिलाउपाध्यक्ष हेमलता पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नियमितीकरण हमारा अधिकार है।
23 वर्षों के शिक्षण अनुभव और समान कार्य के आधार पर हम समान वेतन लेकर रहेंगे। अगले वक्ताओं में जिलाउपाध्यक्ष निर्भय सिंह पटेल ने कहा कि हम सभी शिक्षा मित्रों को संगठन के इस आह्वान पर पूरे तन्मयता के साथ अपने अधिकार की लड़ाई में अपना पूरा जोर लगा देना है। जनपदीय प्रवक्ता दयानंद पटेल ने अपनी ओजस्वी बातों से लोगों में 18 अक्टूबर की लड़ाई हेतु जोश भरने का कार्य किया।
इस मौके पर संघर्ष को धार देने के लिए मुन्ना निषाद को ब्लॉक संरक्षक सिसवा, श्रीराम यादव को ब्लॉक मंत्री धानी तथा रामनवल यादव को पनियरा का ब्लॉक मंत्री नामित किया गया।
जनपद के हर कोने-कोने के शिक्षामित्र रहें उपस्थित:
इस मौके पर जिले के कोने-कोने से आये समस्त जनपदीय, मण्डलीय,ब्लॉक स्तरीय अध्यक्ष व मन्त्रियों के साथ जागरूक व जिम्मेदार सैकड़ों शिक्षा मित्र उपस्थित रहें। जिसमें प्रमुख लोगों में विजयलक्ष्मी श्रीवास्तवा, हेमलता पाण्डेय, मंजूलता,अनीता, राधा मिश्रा, निशा चौरसिया, सरोज मौर्या, कौशिल्या, संगीता वर्मा,साबिया खातून, केशरीनन्दन सिंह, दयानंद पटेल, अनिल उपाध्याय, रवि सिंह, केशव सिंह, प्रवेश पाण्डेय, मनोज सिंह, उदयराज यादव, रवि प्रताप सिंह, गोविन्द प्रसाद साहनी,राजेंद्र राय,रामबिशुन यादव, प्रेम किशन,राकेश मणि त्रिपाठी, दिलीप मणि पाण्डेय, सन्तोष तिवारी, शत्रुघ्न नायक,टुनटुन मिश्रा, आलोक पाण्डेय, शत्रुघ्न यादव, सदरे आलम,विद्या भूषण तिवारी, अश्विनी पाण्डेय, मल्लू यादव, फौजदार पाल, विजेंद्र यादव, प्रद्युम्न पटेल, ध्रुवचन्द साहनी,अरुण कुमार, शिवप्रसन चौहान, ब्रह्मदेव, सत्यानन्द,सच्चिदानंद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.