Maharajganj

अज्ञात लुटेरों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में लगी है कई टीमें

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/कोल्हुई.

  • दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली.
  • कोल्हुई बाइक एजेंसी धारक से घटित घटना.

सोमवार को दिनदहाड़े बाइक एजेंसी संचालक से कैश लूटने की नाकाम कोशिश के बाद पूरे कोल्हुई में हड़कम मच गया था।पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दिया है।।स्थानीय लोगों के अनुसार बदमाशों ने बाइक एजेंसी संचालक को कई राउंड गोली मारने की कोशिश की गई लेकिन असलहे से फायर नही हुआ थे।अब इस मामले में बाइक एजेंसी संचालक राजाराम की तहरीर पर कोल्हुई पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ 356,504,506,511 आईपीसी के तहत केस दर्जकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

घटना के दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ अभी खाली है।कस्बे के हर जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक सवार दिखा है जो घटना में शामिल है। एसओ महेंद्र यादव ने बताया कि मामले में कुछ अहम सुराग हाथ लगे है घटना का जल्द ही पर्दाफाश हो जायेगा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!