Maharajganj

Video : संपूर्ण समाधान दिवस में आये अवैध अतिक्रमण के मामले को गंभीरता से लेते हुए, डीएम ने तत्काल अतिक्रमण हटवाते हुए लेखपाल को किया निलंबित.

  • संपूर्ण समाधान दिवस में आये अवैध अतिक्रमण के मामले को गंभीरता से लेते हुए, डीएम ने तत्काल अतिक्रमण हटवाते हुए लेखपाल को किया निलंबित.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ निचलौल.

महराजगंज, सम्पूर्ण समाधान दिवस में निचलौल थाना के गिरहियां ग्राम सभा में अवैध अतिक्रमण के मामले को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने तत्काल मौके पर राजस्व व पुलिस की टीम भेजकर अवैध अतिक्रमण हटाने और संबंधित व्यक्ति की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया।

उपजिलाधिकारी निचलौल ने बताया कि ग्राम गिरहियां थाना निचलौल निवासी रीना पत्नी वीरेंद्र के घर के लिए जाने वाले मार्ग पर उनके पड़ोसी द्वारा अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जा रहा था। महिला की शिकायत पर पूर्व में भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटवाते हुए आरोपियों को चेतावनी दी गयी थी किंतु इनके द्वारा पुनः अतिक्रमण किया गया, जिसके विरुद्ध महिला शिकायत लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में आयी थी।

जिलाधिकारी महराजगंज के निर्देशानुसार मौके पर पुलिस व राजस्व की टीम भेजकर निर्माणाधीन अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध धारा 151 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया। मामले में लेखपाल संदीप मद्धेशिया को निलंबित करने की कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!