90 शीशी अबैध नेपाली शराब के साथ तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार.

-
90 शीशी अबैध नेपाली शराब के साथ तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
परसामलिक थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गोड़ व आबकारी टीम निरीक्षक अखिलेश कुमार की संयुक्त टीम ने उपरोक्त थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनी के पास से एक युवक को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया है जिसके पास से 90 शीशी नेपाली शराब बरामद हुआ है। शराब बरादमगी के बाद पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया है।
मंगलवार को परसामलिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गोड व आबकारी टीम निरीक्षक अखिलेश कुमार क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे तभी मुखबीर से सूचना मिली कि एक युवक नेपाल से नेपाली शराब लेकर बभनी गांव के रास्ते आ रहा है। संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबन्दी कर युवक को हिरासत मे लिया जिसके पास से 90 शीशी नेपाली शराब बरामद हुआ। पकडे गए युवक की पहचान बासुदेव पुत्र प्रदुम्न निवासी असुरैना टोला कुकेसर के रूप में हुई है।
बरामदगी टीम में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गोड, उपनिरीक्षक रोहित सबिता, हेडकांस्टेबल राजेश कुमार, संतोष कुमार यादव व आबकारी टीम निरीक्षक अखिल कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल हरिश्चंद्र यादव मौजूद रहे। परसामलिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गोड ने बताया 90 शीशी नेपाली शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.