Maharajganj

8000 जीएसटी धारको का होगा उद्यम पंजीकरण, चलेगा अभियान

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

  • 18 हजार जीएसटी धारकों में से 10 हजार उद्यमियों ने ही कराया है पंजीकरण.

महराजगंज: 8000 जीएसटी धारकों का उद्यम विभाग में पंजीकरण कराने के लिए अभियान चलेगा। एक से 15 जून के बीच अभियान चलाते हुए वंचित उद्यमियों के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इच्छुक जीएसटी धारक इसका लाभ उठाएं।

जिले में कुल 18 हजार ऐसे लोग चिह्नित ‌हैं, जिनका जीएसटी पंजीकरण हुआ है। माना जा रहा है कि यह किसी न किसी व्यवसाय से जुड़े हैं। इनमें से 10 हजार लोगों का उद्यम पंजीकरण हुआ है, जबकि 8000 लोग उद्यम पंजीकरण से वं‌चित है। इन वंचित लोगों का उद्यम पंजीकरण कराने के लिए एक से 15 जून के बीच में संबधित तहसील क्षेत्र में महा अभियान चलाया जाएगा।निर्धारित अवधि में संबंधित तहसील क्षेत्र के उद्यम पंजीकरण से वंचित लोग शिविर में पहुंच कर अपना उद्यम पंजीकरण करा सकेंगे। उद्यम पंजीकरण के लिए व्यापारियों को अपना आधार, पैन कार्ड व जीएसटी पंजीकरण से जुड़े अभिलेख साथ लाना होगा.

अभियान के लिए इन्हें दी गई है जिम्मेदारी.

अभियान को सफलता पूर्व‌क संपन्न कराने के लिए सहायक प्रबंधक मनीष जैसवार को नौतनवां व फरेंदा तहसील में, राकेश चंद जायसवाल को महराजगंज व अविनाश को निचलौल तहसील में जिम्मेदारी दी गई है।

पंजीकृत व्यापारियों को यह मिलेगा लाभ.

जिले मेें पंजीकृत व्यापारियों को पांच लाख रुपये के बीमा का लाभ मिल सकेगा। शर्त यह होगी कि उसका वार्षिक लेन-देन पांच करोड़ रुपये से कम हो। व्यापारियों को विद्युत ड्यूटी में छूट प्राप्त होगी व व्यवसाय की बढ़ोत्तरी की दिशा में भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

वंचित 8000 उद्यमियों को उद्यम विभाग में पंजीकृत करने की योजना बना ली गई है। पंजीकरण के इच्छुक लोग स्वयं शिविर में आकर पंजीकरण कराएं। वे साइबर कैफे व स्वयं के मोबाइल से भी आवेदन कर उसका लाभ उठाएं।

अभिषेक प्रियदर्शी, उपायुक्त उद्योग.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!