7 वर्षीय अपहृता बच्ची को पुलिस ने किया बरामद.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/पनियरा.
-
आरोपी चार अप्रैल को बच्ची और मोटरसाइकिल लेकर हुआ था फरार.
-
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बच्ची को छोड़कर अपहरणकर्ता हुआ फरार.
पनियरा क्षेत्र में बीते चार अप्रैल को मंसूरगंज टोला बहेलिया में नाबालिग लड़की और इसकी मोटरसाइकिल लेकर एक आरोपी फरार हो गया था। परिजनों ने इसकी सूचना पनियरा पुलिस को दिया। पनियरा पुलिस ने नाबालिग बच्ची के पिता की तहरीर पर दीपक चौधरी पुत्र गणेश चौधरी बालापार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश में लग गई। साक्ष्य संकलन से अफजल पुत्र सलीम वार्ड नं 6 बाल्मिकी नगर थाना नौतनवां जनपद महराजगंज उम्र 23 वर्ष का नाम प्रकाश में आया। जिसके पास से आज भोर में मुकदमा से सम्बन्धित मोटरसाईकिल यूपी 56 एपी 0958 व अभियुक्त दीपक का आधार कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त दीपक उपरोक्त अपहृता को आज सुबह गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया। अपहृता विधिक कार्यवाही करते हुए। उसके पिता बृजेश चौधरी को सुपुर्द किया जा रहा है। प्रकाश में आये अभियुक्त अफजल से पूछताछ की जा रही है। तथा नामजद अभियुक्त दीपक चौधरी की गिरप्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.