Maharajganj

भारत को विकसित करना ही सरकार का लक्ष्य: ओम प्रकाश जायसवाल,

  • भारत को विकसित करना ही सरकार का लक्ष्य: ओम प्रकाश जायसवाल,
  • योजना का लाभ सीधे लाभार्थीयों को मिल रहा है: प्रदीप कुमार उपाध्याय,

हिन्दमोर्चा न्यूज़ भिटौली (महराजगंज)

मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत घुघली ब्लॉक के गंगराई में आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि घुघली ओम प्रकाश जायसवाल व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप कुमार उपाध्याय ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया ततपश्चात् अन्न प्राशन एवं गोद भराई की रस्म अदा की गयी l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि हमारी सरकार देश को विकसित राष्ट् बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है आज सरकार की विभिन्न योजनाएं बिना भेद भाव के आम जनमानस तक पहुंच रही हैं और उनका लाभ सीधे उनकें खातें में जा रहा है l हमारी सरकार ने महिला आरक्षण बिल पास कराया और धारा 370 को हटाकर इतिहास रचने का कार्य किया है l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता एडवोकेट प्रदीप कुमार उपाध्याय ने कहा कि सुशासन हमारी सरकार की प्राथमिकता थी और जंगल राज को समाप्त करने का कार्य हमारी सरकार ने किया है भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता ने कहा कि सभी का साथ सभी का विकास वर्तमान सरकार में हो रहा है l कार्यक्रम का संचालन आचार्य धनपाल शास्त्री ने किया l जबकि अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर जायसवाल ने किया l

संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी रहें उपस्थित:

इस दौरान ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी चौधरी, दया जायसवाल, हरिराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी तेजेन्द्र सिंह व खालिद, ग्राम रोजगार सेवक राजेश प्रजापति, बृजेश प्रजापति प्रबंधक मोहम्मद अफसर अली, आशा, आंगनबाड़ी, सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहें l

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!