नाबालिक ई रिक्सा चालक का रिक्सा ट्रैक्टर ट्राली से आमने सामने से टकराया चार जख्मी
नाबालिक ई रिक्सा चालक का रिक्सा ट्रैक्टर ट्राली से आमने सामने से टकराया चार जख्मी

-
नाबालिक ई रिक्सा चालक का रिक्सा ट्रैक्टर ट्राली से आमने सामने से टकराया चार जख्मी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज रतनपुर.
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर नौडिहवा चौराहे पर मंगलवार की देर शाम को मिश्रवलिया से सवारी लेकर जा रहे ई रिक्सा से नौतनवां की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई जिसमें चालक वृजेश पुत्र ढल्लू 17 निवासी विशुनपुरा मोहल्ला नौतनवां, अकाली पत्नी शिवशंकर 50 निवासिनी सोनौली थाना नौडिहवा, राबडी देवी पत्नी राजू जायसवाल 40,
ममता पत्नी अखिलेश 40 निवासिनी सोनौली कोतवाली रेहरा बुरी तरह से जख्मी हो गई।ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से रतनपुर सीएचसी भेजवाया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह व पुलिस मौके पर पहुंचकर ई रिक्सा व ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। रतनपुर सीएचसी पर घटना की जानकारी होने पर उपनिरीक्षक वृजभान पाण्डेय, दीवान रामानन्द यादव, हेड कॉन्स्टेबल रामबेलास मुस्स्तैद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.
विद्यालय प्रबन्थन समिति व प्रधानाध्यापक के संयुक्त खाते से मध्यान्ह भोजन बनाने पर बनी सहमति