Maharajganj

18 ग्राम हिरोइन के साथ सोनौली पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार.

  • 18 ग्राम हिरोइन के साथ सोनौली पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार.
  • भारत से नेपाल हिरोइन लेकर जा रहे युवक को पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने तिलहवा के पास दबोचा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर .

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे गांव तिलहवा के पास पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल जा रहे एक संदिग्ध युवक की घेराबंदी कर उसकी तलाशी लिया तो छिपाकर रखा गया 18 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर युवक को अपने हिरासत में ले लिया।

पुलिस सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक आज तड़के पुलिस और एसएससी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर भारत से नेपाल हेरोइन लेकर जा रहे एक संदिग्ध युवक को संयुक्त टीम ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के तिलहवा गांव के पास घेराबंदी कर दबोच लिया और युवक की तलाशी लिया तो छिपाकर रखा गया हीरोइन बरामद किया।टीम ने बरामद हुए मादक पदार्थ हीरोइन की तौल कराई तो कुल 18 ग्राम हेरोइन हुआ।

बरामद हेरोइन की कीमत संयुक्त टीम ने 16 लाख रुपया आका है। मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक ने अपना राकेश मद्धेशिया निवासी गजरजोत सोनौली बताया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि बार्डर से सटे गांव तिलहवा से मादक पदार्थ की तस्करी किए जाने की खबरें आ रही थी। जिसके आधार पर संदिग्धों की जांच पड़ताल किया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक के पास से 18 ग्राम मादक पदार्थ हीरोइन बरामद किया गया । उक्त युवक के विरुद्ध धारा 08/22/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया गया है।

हेरोइन बरामद करने वाली टीम उपनिरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल मनीष सिंह, विनय कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, एसएसबी के सहायक कमांडेंट अमित कुमार, जीडी मुकेश कुमार, पारसनाथ यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker