120 शीशी नेपाली शराब के साथ परसामलिक पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने युवक को दबोचा.

-
120 शीशी नेपाली शराब के साथ परसामलिक पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने युवक को दबोचा.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
परसामलिक पुलिस को शुक्रवार की रात करीब 9:40 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि एक युवक अहिरौली गांव के रास्ते भारी मात्रा में नेपाली शराब लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए आबकारी निरीक्षक के साथ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और देखा कि एक युवक बोरे में कुछ लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है।
पुलिसकर्मियों ने जब करीब जाकर उसकी तलाशी ली तो बोरे में छिपाकर रखा गया 120 शीशी नेपाली शराब बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस शराब के साथ युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गयी। और आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर कारोबारी युवक को न्यायालय चालान कर दिया।
शराब बरामद करने वाली टीम में उप निरिक्षक शैलेंद्र यादव, आबकारी निरिक्षक अखिलेश कुमार, हेड कांस्टेबल धन्नू यादव, कांस्टेबल रामनगेश चौहान व हरिश्चन्द्र आदि शामिल रहे।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गोड़ ने बताया कि 120 शीशी नेपाली शराब के साथ पकडे़ गए युवक पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.