Maharajganj

हरदीडाली चौराहे पर मौर्या कपडा़ घर का उद्घाटन ग्राम प्रधान गोपाल नरायन चौधरी ने किया

  • हरदीडाली चौराहे पर मौर्या कपडा़ घर का उद्घाटन ग्राम प्रधान गोपाल नरायन चौधरी ने किया.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां ब्लाक के सीमावर्ती क्षेत्र के हरदीडाली चौराहे से सटे कोटही माता मार्ग पर बुधवार को पूरे विधि विधान से मौर्या कपड़ा घर का उदघाट्न ग्राम प्रधान हरदीडाली के गोपाल नरायन चौधरी द्वारा रीबन काटकर किया गया।
उद्घाटन के दौरान ग्राम पंचायत हरदीडाली के ग्राम प्रधान गोपाल नरायन चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग खुद का रोजगार कर जीवन यापन करने की कोशिश कर रहे हैं. यह बहुत अच्छी बात है। आज का युवा वर्ग सरकारी नौकरी के पीछे भाग रहा है जब कि उससे कहीं ज्यादा लाभ अपना ब्यवसाय करके भी आदमी कर सकता है।
इस मोकै पर मुख्य रूप से राजकुमार गौड़, रामकिशुन अग्रहरि ,गुड्डू सिंह ,नागु मौर्य ,रामबेलास चौधरी सहित गांव के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!