स्वर्ण व्यवसायी से ठगी करने का मामला: कप्तानगंज से अभिषेक ज्वेलर्स की दुकान से ठगी कर भाग रहे ठगों को, ग्रामीणों ने परतावल में पकड़ कर पुलिस को सौंपा.

-
स्वर्ण व्यवसायी धर्मेंद्र वर्मा को ठगों के गिरोह से पहले भी हुआ है लाखों का नुकसान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
परतावल.
महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल छातिराम रोड़ पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास गुरुवार दोपहर ग्रामीणों व दुकानदारों ने बोलेरो सवार 6 ठगों को पकड़ कर श्यामदेउरवा पुलिस को सौंप दिया। महराजगंज जिले के धनगड़ी मुंडेरी निवासी धर्मेन्द्र वर्मा की सोने चांदी की दुकान अभिषेक ज्वैलर्स कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कारीतीन में स्थित है। पीड़ित धर्मेन्द्र वर्मा ने बताया कि गुरुवार को मेरे दुकान पर आए ठगों ने नकली सोने की अंगूठी जिस पर हालमार्क का मोहर लगा था। ठगों ने नकली अंगूठी के बदले पांच हजार का डिमांड किया। इसके पहले ठगों के गिरोह से मुझे लाखों का नुकसान हुआ है।
परतावल में बाजार का दिन होने के नाते बोलेरो सवार ठग भाग नहीं पाए। सर्राफा कारोबारी धर्मेन्द्र वर्मा ने पीछा करते हुए परतावल भारतीय स्टेट बैंक के पास ग्रामीणों व दुकानदारों के सहयोग से पकड़ कर श्यामदेउरवा पुलिस को सौंप दिया। आरोपितों में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चार आरोपी व दो बिहार के रहने वाले हैं।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष:
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला कुशीनगर जिले का है। इसलिए आरोपितों को कप्तानगंज पुलिस अपने साथ ले गई।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.