सेखुआनी ग्राम प्रधान जितेन्द्र वर्मा ने पुजारी व उसके पुत्र के खिलाफ थाने पर दिया तहरीर.

-
सेखुआनी ग्राम प्रधान जितेन्द्र वर्मा ने पुजारी व उसके पुत्र के खिलाफ थाने पर दिया तहरीर.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
पुजारी एवं उसके पुत्र के खिलाफ नामजद तहरीर देकर प्रधान ने की कार्रवाई की मांग.
परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेखुआनी के ग्राम प्रधान जितेन्द्र वर्मा ने थाने पर एक लिखित शिकायती पत्र दिया है जिसमें ग्राम प्रधान ने लिखा है कि मेरे गांव निवासी जंगबहादुर के घर से डुमरा नाला तक एक कुला है जिसकी सफाई करवाने की आवश्यकता थी। सफाई के दौरान कुला से निकलने वाली मिट्टी को पास मौजूद मंदिर के चकरोट पर डलवाया जा रहा था उसी दौरान मंदिर के पुजारी एवं उनके पुत्र ने हो रहे काम को डरा धमकाकर बंद करवा दिया मैं वहां मौके पर नहीं था।
जब हमें जानकारी मिली तो मैं मंदिर पहुंचकर लोगों से बात करने का प्रयास किया परन्तु उपरोक्त लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए वह लोग उल्टे हमें ही गाली गुफ्ता देते हुए मारने पीटने को दौड़ा लिए किसी तरह बच बचाकर हमने अपनी जान बचाया। तहरीर देकर ग्राम प्रधान ने पुजारी व उसके पुत्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग किया है। इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष परसामलिक प्रशांत कुमार पाठक ने बताया की मामले की जानकारी हमे नही है थाने पहुंचकर मामले की जांच कर कार्रवाई किया जायेगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.