सीसीटीवी कैमरे की निगेहवानी में हुआ महदेईया चौराहा, हर गतिविधि पर रहेगी नजर

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
ग्राम पंचायत सचिव उमेश यादव व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमेश चन्द्र यादव के नेतृत्व में लगा कैमरा.
नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत महदेईया चौराहे पर शनिवार को मोलहू टेन्ट हाऊस के घर के सामने ग्राम पंचायत सचिव उमेश यादव,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमेश चन्द्र यादव के नेतृत्व में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है।
आपरेशन त्रिनेत्र के तहत गांव की सुरक्षा के दृष्टिकोण से नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत महदेईया चौराहे व तिराहे पर सीसीटीवी कैमरा ग्राम पंचायत से लगया गया है। नौतनवां ठूठीबारी मार्ग व भगवानपुर रोड़ पर होने वाली हर घटना कैमरे में कैद होगी। अपराधिक घटनाओं के खुलासे में पुलिस को काफी सुबिधा मिलेगी। हर गतिविधि पर कैमरे की नजर होगी। सीसीटीवी कैमरा लगने से चोरी छिनैती की घटनाओं पर काफी अंकुश लगेगा।
इस मौके पर मोलहू प्रजापति,सुरेंद्र मौर्य, दुर्गेश मौर्य, रिखाई, कृष्णा,बबलू यादव ,बेचन यादव ,महेंद्र यादव, सुकई,बीहड़ छोटू,गिरिजेश शुक्ला, रामबृक्ष यादव मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.