सीजन आते ही धड्डल्ले से चलने लगी सोनौली क्षेत्र में खाद की तस्करी.

-
सीजन आते ही धड्डल्ले से चलने लगी सोनौली क्षेत्र में खाद की तस्करी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
सीसीटीवी कैमरे व पुलिस प्रशासन का तस्करों में नही दिख रहा खौफ.
खेती का सीजन आते ही खाद तस्करी जोरों पर चलना शुरू हो गई है। तस्कर बेखौफ बाईक पर खाद लाद कर नेपाल सीमा पर पहुंचा दे रहे हैं। तस्करों के अन्दर न सीसीटीवी कैमरे का खौफ है और ना ही प्रशासन का खौफ है।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सेमरतर से श्यामकाट वाले रास्ते से खाद की तस्करी झूम कर हो रही है। तस्कर बाईक पर तीन से चार बोरी यूरिया लादकर सोनौली से सटे श्यामकाट होकर नेपाल पहुंचा दे रहा है। हैरत की बात यह है कि हर चौक चौराहों पर ग्राम पंचायत द्वारा सीसीटीबी कैमरा लगाया जा रहा है. सेमरतर तिराहे पर भी सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है फिर भी तस्कर बेखौफ होकर फर्राटा भरते हुए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन का खौफ भी तस्करों के अन्दर नही है। बताया जा रहा है कि सुबह से लेकर रात दस बजे तक खाद की तस्करी चल रही है। भारतीय खाद को नेपाल भेजकर तस्कर माला माल हो रहे हैं।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.