सिंचाई विभाग के नाले पर कब्जा कर रहे दो लोगो को नोटिस जारी.

-
सिंचाई विभाग के नाले पर कब्जा कर रहे दो लोगो को नोटिस जारी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
परतावल।
-
सिंचाई विभाग के 10 कड़ी के नाले को दबंगों ने पाटकर बना दिया चकरोड़.
सिंचाई खण्ड प्रथम गोरखपुर के परतावल क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर जरलहिया में स्थित 10 कड़ी के सिंचाई विभाग के नाला पर दबंगो द्धारा अवैध रूप से दबंगई के बल पर कब्जा कर लिया गया है। कब्जा किए गए सिंचाई विभाग के नाले पर निजी कामर्शियल रोड बनाकर उसे महंगे दामों में बेचा जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिलेदार संजीव सिंह ने सिचाई पर्यवेक्षक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सोमवार को सिचाई पर्यवेक्षक विनोद गिरी ने उक्त भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।
परतावल क्षेत्र के हरपुर तिवारी चौराहे से पहले आर के इण्टरमीडिएट कालेज के पीछे सिंचाई विभाग का 10 कड़ी का नाला है जिसे कुछ लोगों द्धारा पाटकर प्लाटिंग कर दिया गया है और उस पर रास्ता बनाकर महंगे दामों में बेचा जा रहा है।
इस सम्बंध में सिचाई पर्यवेक्षक विनोद गिरी ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण कर कास्तकार ओमप्रकाश यादव तथा फकरूद्दीन को नोटिस दिया गया है। यदि उनके द्धारा कब्जा नहीं हटाया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.