Maharajganj

साध्वी मां की समाधि बनाने के लिए जिद पर अडी़ पुत्री, प्रशासन ने सुलझाया मामला.

  • सीओ नौतनवां एवं एसडीएम नौतनवां ने लोगों को समझाया.
  • परसामलिक व बरगदवां थाने की फोर्स ने भीड़ को तितर-बितर किया.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मर्यादपुर में गुरूवार की शाम एक पुत्री अपनी साध्वी मां की समाधि उसकी झोपडी में बनाने की जिद पर शव लेकर बैठ गई। बिबादित जमीन की सूचना पर पहुंची दो थाने की पुलिस, सीओ व एसडीएम मामले को सुलझाने में लगे रहे।

जानकारी के मुताबिक 75 वर्षीय साध्वी फूला देवी अपनी जमीन में कुटी बनाकर रहती थी। फूला देवी के पति दलसिंगार ने उस जमीन को शान्ति देवी के हाथों बेच दिया था जिसको लेकर फूला देवी व शान्ति देवी में जमीन विवाद का मुकदमा चल रहा था। इसी दौरान शान्ति देवी ने गांव के ही वासदेव के हाथों जमीन को बेच दिया। फूला देवी की तबीयत अचानक खराब हुई जिसकी गोरखपुर में इलाज के दौरान बुधवार की रात मौत हो गई।

फूला देवी की पुत्री कमला गुरूवार की शाम अपनी माँ का शव लेकर समाधि बनाने की जिद पर अड़ गई। सूचना पाकर सीओ नौतनवां अनुज कुमार सिंह, एसडीएम मुकेश सिंह, परसामलिक थानाध्यक्ष सुखदेव प्रसाद व बरगदवा थानाध्यक्ष दिनेश गोड़ मामले को सुलझाने में लगे रहें। पुलिस बल ने भीड़ को तितर बितर किया। सीओ के समझाने बुझाने पर मामला सुलझ गया। साध्वी के शव को दूसरी जगह परिजनों ने दफना दिया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!